सर्दियों में हेयर प्रॉब्लम को कम करने के लिए नहाने से पहले लगाएं ये हेयर मास्‍क, गारंटी के होगा फायदा

By: Pinki Sun, 07 Nov 2021 2:26:50

सर्दियों में हेयर प्रॉब्लम को कम करने के लिए नहाने से पहले लगाएं ये हेयर मास्‍क, गारंटी के होगा फायदा

सर्दियों में बालों का रुखा और बेजान होना आम समस्या है। ऐसे में आप हेयर मास्क की मदद से बालों को फिर से मुलायम बना सकते है। ऐसे में आप बाजार में मिलने वाले हेयर मास्‍क (Hair Mask) की तुलना में अगर देसी घर पर बने मास्क का उपयोग करेंगे तो बालों पर कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होगा। ऐसे में हम आपको हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे है जिनको आप घर पर आसानी से बनाकर अपने बालों पर लगा सकते है...

hair mask,hair problem,homemade hair mask,hair problem during winter,winter hair care tips,hair care,simple hair care tips ,हेयर मास्क

नारियल और ऑलिव ऑयल मास्क

कैसे बनाएं


एक कटोरे में एक चौथाई मात्रा में नारियल का दूध (कोकोनट मिल्क) और आधा चम्मच ऑलिव ऑयल लें, दोनों को ठीक से अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले।

कैसे लगाएं

आप इस पेस्ट को सिर में लगाने के बाद सिर में कंघी करके मिश्रण को अपने बालों में अच्छी तरह मिला लें, अगर आप बाल रुखे हैं, तो कंघी वाला स्टेप जरुर करें। इसके बाद अपने सिर में अच्छी तरह गर्म तौलिया लपेट लें। 20 मिनट बाद शैम्पू से बालों को धो लें।

hair mask,hair problem,homemade hair mask,hair problem during winter,winter hair care tips,hair care,simple hair care tips ,हेयर मास्क

एवोकाडो और केले का हेयर मास्क

कैसे बनाएं-


एक कप पानी में एक चौथाई कप एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका) डालकर इसे अलग रख लें। अब एक अलग कटोरे में आधा एवोकाडो, आधा केला, 1 अंडा और एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालें। मिक्सचर को अच्छी तरह मिला लें।

कैसे लगाएं

बालों में यह पेस्ट लगाकर बड़े दांतों बाले कंघे से अपने बालों में पेस्ट को अच्छी तरह फैलाएं। इसके बाद अपने बालों को शॉवर कैप से ढककर 20 मिनट तक यह पेस्ट लगा रहने दें। अब बालों को ठंडे पानी से धो लें और शैम्पू से धो लें।
शैम्पू करने के बाद सेब के सिरके वाला पानी अपने बालों में डालें। इसके बाद 2 मिनट तक अपने बालों को ऐसे ही रहने दें। इसके बाद पानी से धो लें।

hair mask,hair problem,homemade hair mask,hair problem during winter,winter hair care tips,hair care,simple hair care tips ,हेयर मास्क

एलोवेरा हेयर मास्क

कैसे बनाएं


एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा लें। आप मार्केट से एलोवेरा जेल लाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं या अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा लगा है, तो आप उसमें से भी एलोवेरा जेल निकाल सकते हैं। एलोवेरा जेल में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालें। इसका पेस्ट बना लें।

कैसे लगाएं

इस पेस्ट को आप अपने बाल और स्कैल्प में अच्छी तरह लगा लें, अगर इसे लगाने के बाद आपके सिर में हल्की सी खुजली हो तो आप परेशान न हो। इसका मतलब यह है कि पेस्ट आपके बालों पर अच्छी तरह काम कर रहा है। आपके बाल अगर बड़े हैं, तो बालों का जूड़ा बना लें। इसके बाद 15-20 मिनट बाद शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके बालों को धो लें।

hair mask,hair problem,homemade hair mask,hair problem during winter,winter hair care tips,hair care,simple hair care tips ,हेयर मास्क

कोकोनट मिल्‍क और मेथी दाना

कैसे बनाएं


आप मेथी के दानों को रात में पानी में भिगोकर रख दें। अगर आपके बाल छोटे है तो दो से तीन चम्‍मच काफी है और अगर बड़े बाल हैं तो आपको आधा कटोरी मेथी के दानों की जरूरत होगी। रात भर भिगोने के बाद सुबह इसमें नारियल का दूध मिलाकर पीस लें। इसके लिए कम से कम 4 से 5 चम्‍मच नारियल के दूध ले सकते हैं। आप इसे मिक्‍सी में पीस सकते हैं।

कैसे लगाएं

इस पेस्ट को हेयर मास्क की तरह बालों की जड़ों पर अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद आधा घंटे तक बालों पर लगा रहने दे। आधे घंटे के बाद माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके बालों को धो लें।

hair mask,hair problem,homemade hair mask,hair problem during winter,winter hair care tips,hair care,simple hair care tips ,हेयर मास्क

एग हेयर मास्क

कैसे बनाएं


एग हेयर मास्क बनाने के लिए आप एक अंडा लें और फिर इसके वाइट और येलो हिस्से को अच्छी तरह फेंट लें। अब इस लिक्विड में दो चम्मच नारियल तेल या सरसों का तेल मिलाएं।

कैसे लगाएं

इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगा लें। 15-20 मिनट बाद शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके बालों को धो लें।

hair mask,hair problem,homemade hair mask,hair problem during winter,winter hair care tips,hair care,simple hair care tips ,हेयर मास्क

अदरक हेयर मास्क

कैसे बनाएं


अदरक के 2 बड़े टुकड़ों को अच्छी तरह पीसकर रस निकालें। इसके 1-2 टेबलस्पून रस में नींबू का रस और तिल का तेल मिलाएं।

कैसे लगाएं

इस पेस्ट को बाल और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाकर मसाज करें। 30 मिनट बाद शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके बालों को धो लें। सप्ताह में 3 बार ज़रूर लगाएं।

hair mask,hair problem,homemade hair mask,hair problem during winter,winter hair care tips,hair care,simple hair care tips ,हेयर मास्क

ग्रीन टी हेयर मास्‍क

कैसे बनाएं


ग्रीन टी हेयर मास्‍क बनाने के लिए आप 2 बड़े चम्मच ग्रीन टी में 1 अंडे का पीला भाग मिक्‍स कर अच्‍छी तरह से पेस्‍ट तैयार करें।

कैसे लगाएं

इस तैयार पेस्ट को ब्रश की मदद से अपने बालों पर लगाए। इसके बाद 15-20 मिनट इस पेस्ट को बालों पर लगा रहने के बाद शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके साफ कर ले।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com